Search

गढ़वा में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण, 1040 को लगे टीके

Garhwa : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर अनुमंडल में कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है.टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन 1040 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.नगर उंटारी प्रखंड में 790,रमना प्रखंड में 130 तथा विशुनपुरा प्रखण्ड के 120 किशोरों का टीकाकरण किया गया.जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में 50,उच्च विद्यालय गरबान्ध में 80,अम्बालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में 80,मिलेनियम पब्लिक स्कूल में 60,प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी में 60,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय कधवन में 60,उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआ में 60,सरस्वती विद्या मंदिर में 100,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय हलीवन्ता में 160,उच्च विद्यालय चितविश्राम में 60,उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरडीह में 20, कुम्बा खुर्द में शून्य,रमना प्रखंड के सीएचसी में 20,उच्च विद्यालय रमना में 80,प्लस टू उच्च विद्यालय टंडवा में 10,भगोडीह में 10,कबिसा में 10,विशुनपुरा प्रखण्ड के विशुनपुरा में 10,पतिहारी में 20,गिधि में 10 तथा पिपरिकला में 80 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp