Dumka : जिले में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सिनेशन आज यानी 14 मई से शुरू हो गया है. दुमका के सदर प्रखंड में टीकाकरण के लिए तीन सेंटर बनाये गये हैं. वैक्सिनेशन अभियान रेड क्रॉस सोसाइटी भवन, प्रखंड कार्यालय और अग्रसेन भवन में चल रहा है. एक सेंटर में 200 लोगों को वैक्सीन लगेगा. एक दिन में 3 सेंटर में 600 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. केवल उन्हें ही वैक्सीन दी जा रही है.
रेड क्रॉस में तकनीकी दिक्कतों के कारण वैक्सिनेशन में हुई देरी
रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में वैक्सीन लेने के लिए लोग सुबह 9 बजे से लाइन में खड़े हैं. लेकिन 11.30 बजे तक इन्हें वैक्सीन नहीं दिया गया. रेड क्रॉस भवन में तकनीकी दिक्कतों के कारण वैक्सीनेशन में देरी हुई. सेंटर में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. सदर प्रखंड कार्यालय में सुबह 9 बजे से ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू है. वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में युवा और महिलाओं ने भाग लिया. वहीं अग्रसेन भवन में भी 9 बजे से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. युवा वर्ग वैक्सीन ले कर काफी खुश है. उन्होंने लोगों से भी कहा कि वैक्सीन लेनी चाहिए.
दुमका में गुरुवार को 49 कोरोना मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुमका में गुरुवार को 49 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं कोरोना से एक की मौत हुई है. वहीं झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 4991 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. झारखंड के विभिन्न जिले के 108 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6882 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 48468 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 4290 पर पहुंच गया है.