Search

स्ट्रीट वेंडर्स, सब्जी विक्रेताओं का टीकाकरण अनिवार्य

धनबाद : कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए टीकाकरण चलाया जा रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने एवं उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद के निर्देश पर साप्ताहिक हटिया, सब्जी विक्रेता, स्ट्रीट वेंडर्स दुकानदारों का टीकाकरण हुआ है या नहीं जांच की जाएगी. 21 नवंबर से शुरू यह अभियान 27 नवंबर तक चलाया जाएगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रमें अभियान चलाएंगे. 21 नवंबर को हीरापुर हटिया में अभियान चलाया गया. जिन लोगों ने टीका नहीं लिया था, उन्हें लगाया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि जिन लोगों ने टीकाकरण का प्रथम डोज लिया है, और दूसरा डोज लेने का समय आ गया है. उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. जिसने टीके का एक भी डोज नहीं लिया है उसे टीका लेने और उसका प्रमाण पत्र पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसके विरुद्ध विधिवत् कार्रवाई की जाएगी. 22 नवंबर को स्टील गेट, 23 को पुलिस लाइन सब्जी मार्केट, 24 पुराना बाजार सब्जी मंडी, 25 को केंदुआ बाजार सब्जी मार्केट, 26 को कोर्ट मोड़ मार्केट व 27 नवंबर को सीएमआरआई गेट के सामने सब्जी मार्केट में अभियान चलाया जाएगा. जांच में सभी स्ट्रीट वेंडर्स, सब्जी विक्रेता, दुकानदारों को जांच अधिकारी के समक्ष अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है. यह भी पढ़ें : चोरी">https://lagatar.in/stolen-motorcycle-found-after-four-hours/">चोरी

गई मोटरसाइकिल चार घंटे बाद मिली [wpse_comments_template]                  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp