अभियान जिले में शुरू हो गया. पीएम">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80">पीएम
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पहले चरण में देश के 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जायेगा. हजारीबाग के सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने के भवन को कोविड टीकाकरण का सेंटर बनाया गया है. शनिवार को 11 बजे से यहां टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया. सबसे पहले सदर अस्पताल के वार्ड बॉय को कोरोना का टीका लगाया गया. आज सबसे पहले 100 कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके का डोज दिया जायेगा. शहर की एक प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ स्नेहलता को भी वैक्सीन दी गयी. इसे भी पढ़ें:अर्नब">https://lagatar.in/arnabs-chat-proof-that-the-media-is-now-an-equal-partner-in-the-governments-conspiracies/18397/">अर्नब
के चैट प्रमाण हैं कि मीडिया अब सरकार की साजिशों में बराबर का भागीदार है
वार्ड बॉय ने पहला टीका लगने पर खुशी व्यक्त की
सबसे पहले टीका लेनेवाले वार्ड ब्वॉय ने टीकाकरण के लिए चयन होने पर अपनी खुशी व्यक्त की है. उसने कहा कि इस टीके से किसी को डरना नहीं चाहिए. सभी को टीका लगवाना चाहिए. डॉ स्नेह लता को भी वैक्सीन दी गयी. लता ने कहा कि चिकित्सक और फ्रंटलाइन वॉरियर्स सबसे ज्यादा आम लोगों के संपर्क में रहते हैं. साथ ही महामारी के दौर में फ्रंटलाइन वर्कर ने काफी मेहनत की है. ऐसे में उनका सबसे पहले चयन करना एक अच्छा निर्णय है. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/see-how-the-first-phase-vaccination-campaign-in-jharkhand-was-done-in-live-lagatar-at-4-pm/18306/">शाम4 बजे Live Lagatar में देखें कैसा रहा झारखंड में पहले चरण का टीकाकरण अभियान
सांसद जयंत सिन्हा ने व्यवस्था का जायजा लिया
टीका लेने वालों को हौसला देने के लिए हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी सदर अस्पताल के कोविड टीकाकरण सेंटर पहुंचे. सिन्हा ने टीके दिये जाने की पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया. जिन कोरोना वरियरस को टीका लगाया गया उन्हें गुलाब के फूल देकर सिन्हा ने सम्मानित किया और उन्हें कोरोना काल में बेहतरीन काम करने के लिए बधाई दी. इसे भी पढ़ें:निर्माणाधीन">https://lagatar.in/8-year-old-child-dies-after-falling-under-construction-slab/18400/">निर्माणाधीनमकान का स्लैब गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

Leave a Comment