Jamshedpur : केयर इंडिया और जिला स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से जिले में वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू करेगा. इसे लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के प्रेक्षागृह में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में वैक्सीनेशन के दौरान लाभुकों से जानकारी हासिल करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरों को आज विशेष ट्रेनिंग दी गई. मंगलवार को टीका देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो
: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो से चार दिनों के अंदर पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ परिसर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. इसमें प्रतिदिन 4 से 5 हजार लाभुकों को टीका दिया जाएगा. जानकारी देते हुए जिले के वैक्सीनेशन नोडल ऑफिसर डॉक्टर मांझी ने बताया कि लंबे समय तक इस कैंप का आयोजन होगा. इसमें केयर इंडिया और जिला स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रही है. वैक्सीनेशन का कार्य सुदृढ़ तरीके से हो इसे लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जो भी टीम इस कैंप में शामिल होगी, उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो. [wpse_comments_template]
जिले में वैक्सीनेशन कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होगा, कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Leave a Comment