मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
Bokaro: जिले में 18 वर्ष से अधिक के उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन किया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर राज्य मुख्यालय द्वारा बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है. बता दें कि कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद बोकारो में कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू कर हो जाएगा.
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि राज्य मुख्यालय से यह सूचना दी गई है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके लिए वैक्सीन की पहली खेप राज्य सरकार ने मंगा ली है. वैक्सीनेशन अभियान में बोकारो जिला भी शामिल है.
कहा कि राज्य के जिन जिलों में कोविड के मरीज और डेथ केस अधिक हैं, उन जिलों को प्राथमिकता दी गयी है. वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन काम को पूरी तरह से अलग रखा गया है. इसका हिसाब भी अलग ही रखा जाएगा.