Search

कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है : कोडरमा DC

Koderma: कोडरमा समाहरणालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें डीसी आदित्य रंजन ने कोविड टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. डीसीएचसी को चिन्हित किया जा चुका है. इसके लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है. लोगों से अपील है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है, वे वैक्सीन जरुर लें. जनवरी माह तक शत-प्रतिशत कोडरमावासियों को कोविड वैक्सीन का प्रथम व दूसरा डोज देने का लक्ष्य है. कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज 410156 औऱ दूसरा डोज 232009 लाभार्थियों को दिया जा चुका है. उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा में बारियारडीह, बागीटांड, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टेस्टिंग किया जा रहा है. साथ ही सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड का टेस्ट किया जा रहा है. सभी कर्मियों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी को लेकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. इसे भी पढ़ें-   महबूबा">https://lagatar.in/mehbooba-compared-modi-with-zia-ul-haq-said-the-neighboring-country-is-bearing-the-brunt-of-the-hatred-sown-by-the-military-dictator/">महबूबा

ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है        

सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें

सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. इसके अलावा उपायुक्त कहा कि आमजनों को सरकार की महत्वकाक्षी योजनाओं की जानकारी और योजना का लाभ देने को लेकर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से लगभग 37372 आवेदन प्राप्त हुए. सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 34551 मामलों का निस्पादन किया गया और 2583 मामलों की निस्पादन करने की प्रक्रिया जारी है. इसी दौरान डीसी ने कोडरमा ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन डॉक्टूमेंट्री फिल्म का विमोचन किया. कार्यक्रम में डीसी के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मुख्य">https://lagatar.in/the-chief-election-commissioner-praised-the-electoral-reforms-of-the-modi-government-said-the-voter-list-will-be-clean/">मुख्य

चुनाव आयुक्त ने  मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp