Search

कोविड वैक्सिनेशन को लेकर टीका सभा का किया जाएगा आयोजन

Bokaro : कोविड वैक्सिनेशन को गति देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में आम लोगों को वैक्सिन लगाने के लिए अब गांवों व पंचायतों में टीका सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत ग्रामीणों को वैक्सिनेशन के फायदे बताए जाएंगे. इस संबंध में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ और अंचलाधिकारी को दिशा–निर्देश दिए हैं.

ग्रामीणों को वैक्सिनेशन के फायदे बताए जाएंगे

जिला प्रशासन ने वैसे गांव और पंचायत जहां वैक्सिनेशन 70 प्रतिशत से कम है, वहां वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए टीका सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए गांवों, पंचायतों की मैपिंग कर टीका सभा आयोजन करने के लिए तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य सरकार ने आगामी 15 जनवरी तक प्रथम डोज कोविड वैक्सिनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य रखा है. उसी कड़ी में डोर-टू-डोर वैक्सिनेशन के लिए टीका सभा आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. टीका सभा में ग्रामीण, स्थानीय प्रतिनिधि, पदाधिकारी, मेडिकल टीम के सदस्य शामिल होंगे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-villagers-meeting-regarding-forest-rights-act/">बोकारो

: फॉरेस्ट राइट एक्ट को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp