Search

सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से वैक्सीन बर्बाद हुआ – सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

Bermo: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को बोकारो थर्मल में वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सांसद ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिस्टम गड़बड़ होने के कारण 37 फीसदी वैक्सीन बर्बाद हो गयी. इस दौरान बोकारो थर्मल के गोविंदपुर में बिजली और पानी की समस्या से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-tweeted-modi-government-is-fighting-for-blue-tick-if-you-want-corona-vaccine/83188/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!       

कोविड पर केंद्र गंभीर

इस मौके पर सांसद ने डीवीसी और सीसीएल प्रबंधन से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही. कहा कि कोविड को लेकर केंद्र सरकार शुरू से ही गंभीर रही है. झारखंड में संक्रमण अभी कम नहीं हुई है. इसलिए सचेत रहने की जरूरत है. राज्य सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इस मुहिम में शामिल करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:

सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार       

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तीसरी लहर की तैयारी अभी से ही करनी चाहिए. ताकि यहां के बच्चे संक्रमित होने से बच सकें. राज्य में ऐसे भी चिकित्सकों की कमी है. इस मामलें में सरकार और स्वास्थ्य विभाग से कई बार बात भी किया है. कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए दो साल के सांसद फंड का दस करोड़ रूपया पीएम कोष में जमा कर दिया है. साथ ही एक साल के वेतन का 30 फीसदी भी जमा कर दिया है. इस मौके पर प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम, मिसरीलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो, जितेंद्र यादव, लालमोहन तुरी, सुरेश महतो, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जालेश्वर महतो, नरेश महतो और सागर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-truck-collides-in-bolero-12-year-old-child-dies/83093/">रांची

: बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत      

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp