Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण में 118 सेंटरों पर टीकाकरण होगा. शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम में केवल कोविशील्ड और को-वैक्सीन उपलब्ध होगा. बाकी जगहों पर केवल कोविशील्ड मिलेगा. शहरी क्षेत्र में वॉक इन मोड और ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से टीका उपलब्ध होगा. वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सेंटर में ऑनलाइन व वॉक इन मोड दोनों में टीकाकरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : गुलाब">https://lagatar.in/gulab-effect-water-enters-dozens-of-houses-in-lower-reaches-of-badajamda-city-drains-overflowing/">गुलाब
का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर दूसरी ओर गुरुवार को जमशेदपुर में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें तीन आरटीपीसीआर टेस्ट और एक व्यक्ति आरएटी जांच में पॉजिटिव निकले. पॉजिटिव पाए गए लोगों में दो व्यक्ति टेल्को थाना क्षेत्र और एक-एक बिष्टुपुर व घाटशिला के रहने वाले हैं. घाटशिला के व्यक्ति को स्थानीय कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन की चिकित्सा उनके घरों पर हो रही है. बीते दो दिनों में जमशेदपुर में छह मरीजों के मिलने से लोगों में तीसरी लहर को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि गुरुवार को 4172 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें 3058 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल स छुट्टी दे दी गई. [wpse_comments_template]
पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार को 145 जगहों पर मिलेगा टीका, सिर्फ कीनन में मिलेगा को-वैक्सीन

Leave a Comment