Dumka: जिले के शहरी इलाके में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लेने में रूचि नहीं ले रहे हैं. डीसी के निर्देश पर अब स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के 21 वार्डों में कैम्प लगाकर इस आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन देगी. दुमका के 21 वार्डों में 10,965 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन के मामले में वार्ड नंबर 4, 20 और 21 सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- नशे में धुत्त पिता-पुत्र में हुई हाथापाई, पिता की मौत, बेटा गिरफ्तार
कैंप लगाकर वैक्सीनेशन
वार्ड नंबर 4 के 45 वर्ष से अधिक उम्र के महज 32 लोगों ने, तो वार्ड नंबर 20 के 50 लोगों ने ही वैक्सीन लिया है. वार्ड नंबर 21 में पुलिस लाईन और पदाधिकारियों व कर्मचारियों का आवासीय क्षेत्र है. लेकिन वहां तो 1615 लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है. दुमका शहरी क्षेत्र के 21 वार्डों के अलावा टावर चैक और बंदरजोड़ी चैक पर भी बुथ बना कर वैक्सीन दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- मनरेगा जॉब साइट पर वैक्सीनेशन का डीसी छवि रंजन ने दिया निर्देश