Vaishali : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान चकदादन गांव के राजेश्वर भगत के बेटे विनय कुमार उर्फ भजन (26) के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर महुआ थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विनय कुमार के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. हालांकि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. लेकिन पुलिस को घटनास्थल के पास से पानी की बोतल, नमकीन, डिस्पोजल ग्लास और बुझी हुई सिगरेट पड़ी मिली है.