Search

वैशाली एसपी की कार्रवाई, कटहरा थानाध्यक्ष को किया निलंबित

Vaishali :  वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. एकतरफा करवाई करने को लेकर उन्होंने  कटहरा थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद को निलंबित कर दिया है. यह कदम जांच के बाद उठाया गया, जिसमें शशिकांत प्रसाद को दोषी पाया गया. अब उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पहले, कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वैशाली थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया गया था. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है.

एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की, दूसरे पर नहीं की कार्रवाई 

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर कटहरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में योगी महतो के बेटे बलिराम कुमार का गांववासियों से विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर कटहरा थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बलिराम और वकील साह को थाना बुलाया. आरोप है कि थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने दोनों के साथ मारपीट की और केवल एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की, जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. इसकी जांच महुआ SDPO से कराई गई, जिसमें थानाध्यक्ष को दोषी पाया गया. जिसके बाद शशिकांत प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp