Vaishali: दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना सहदेई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर की है. मृतकों की पहचान 13 वर्षीय शिवम कुमार और 17 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार चार दोस्त पोखर में नहाने गए थे. जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चारों दोस्त पशुओं के लिए चारा लेने गए थे. चारा लेने के बाद वे तालाब में नहाने चले गए. नहाते समय चारों डूबने लगे. तभी लोगों की नजर इन पर पड़ी. इसमें संजय कुमार और रोहित कुमार ने शिवा कुमार और संजीव कुमार को बचा लिया. लेकिन शिवम और आदित्य गहरे पानी में चला गया. वहां जुटे स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन शव नहीं मिले. अगले दिन एसडीआरएफ की टीम ने तलाश कर शवों को पानी से बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. शिवम दो भाइयों में सबसे छोटा था और देसरी के एक निजी स्कूल में पढ़ता था. आदित्य ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. इनमें जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, मदन राय, विजय राय, महेश चौधरी, अशोक पासवान और बाजिदपुर पैक्स अध्यक्ष रॉबिन राय शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – AIMPLB">https://lagatar.in/aimplb-warned-modi-government-about-waqf-amendment-bill-protest-at-jantar-mantar-on-17th/">AIMPLB
ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
वैशाली: दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत

Leave a Comment