Vaishali: थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है. मृतका की पहचान बरियारपुर निवासी वीरेंद्र पंडित की पचास वर्षीय पत्नी रमिता देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जब थ्रेसर मशीन को आगे-पीछे किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. इसमें मशीन का पिछला पहिया महिला पर चढ़ गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को स्थानीय लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापकड़ ले गए, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
महिला की पुत्री सोनाली ने बताया कि खेत में मशीन से गेहूं दौनी किया जा रहा था. इस दौरान गाड़ी को पीछे किया जा रहा था तभी गेहूं का बोरा पलट गया. जिसे संभालने के दौरान गाड़ी का पिछला पहिया मां पर चढ़ गया. जिसमें वह घायल हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. राजापाकर थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि गाड़ी रिवर्स के दौरान गाड़ी की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात चर्चा में, किसी को भी गर्मजोशी नजर नहीं आयी…