लोगों ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं
alt="" width="1280" height="927" /> प्रसाद वितरण कार्यक्रम में रघुवीर पांडेय, संजय पांडेय, पंकज पांडेय, सुरेंद्र दुबे, हरेंद्र पांडेय,चंद्रप्रकाश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे. यूनियन बैंक के मनोज कुमार और अंकित कुमार चौधरी ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था और शुद्धता का पर्व है. सूर्य देव से मनोकामनाएं मांगने से सभी पूर्ण होती हैं. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-justice-will-not-be-complete-until-people-are-aware-arvind-kachhap/">पलामू
: न्याय तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे- अरविंद कच्छप
क्षेत्र की उन्नति और प्रगति के लिए यूनियन बैंक कर रहा काम
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र के समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान भास्कर और छठी मैया से प्रार्थना करने की कामना की. साथ हीं बैंक कर्मियों ने कहा कि इस क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही अधिक से अधिक लोग बैंक से जुड़े इस पर भी काम किया जा रहा है. ताकि क्षेत्र की उन्नति और प्रगति हमेशा होती रहे. इसे भी पढ़े : राफेल">https://lagatar.in/the-genie-of-rafale-deal-is-out-of-the-bottle-again-allegation-in-congress-bjp/">राफेलडील का जिन्न बोतल से फिर बाहर, कांग्रेस-भाजपा में फिर लट्ठ बजने शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment