राहुल गांधी का करेंगे भव्य स्वागत
Ranchi : रेडियम रोड स्थित होटल आलोका में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि रामगढ़ अनुमंडल प्रशासन द्वारा भूख हड़ताल की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी 30 जनवरी को रामगढ़ में ही विशाल आक्रोश सम्मेलन आयोजित कर वैश्य मोर्चा ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी. बैठक में कहा गया कि राज्य में वैश्यों की जमीन लूटने के मामले बढ़ गए हैं. जमीन के मामले में अवैध पैसे का लेन-देन और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है.
निर्णय लिया गया कि 18 फरवरी को भुरकुंडा में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु की माताजी स्व. सहोदरी देवी की 12वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. वहीं 20 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के समक्ष चेतावनी महाधरना दिया जायेगा. 24 को रामगढ़ जिला के रजरप्पा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 200 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव भी पारित किए गए. पहले प्रस्ताव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी का झारखंड की धरती पर स्वागत करेंगे. उनसे पुनर्गठित महागठबंधन सरकार को निर्देश देकर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, वैश्य समाज की लूटी गई जमीन वापसी, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी तथा वैश्यों पर हो रहे अत्याचार, शोषण एवं जुल्म पर रोक लगाने की पहल करने की मांग करेंगे. दूसरे प्रस्ताव में वैश्य मोर्चा ऐसे लोगों को चेतावनी देता है, जिन लोगों ने वैश्य समाज की जमीन को हड़प रखा है या केस में उलझा कर परेशान कर रहे हैं, वे जल्द वैश्य समाज की जमीन को वापस कर दें. अन्यथा इनके खिलाफ सड़कों पर उतर कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, हाइकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, संजीव चौधरी, केंद्रीय उपाध्यक्ष सहदेव चौधरी (अधिवक्ता हाइकोर्ट), लक्ष्मण साहु, प्रधान महासचिव बीरेंद्र कुमार, उप-प्रधान महासचिव उपेंद्र प्रसाद, संगठन महासचिव कृष्णा प्र. साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, संगठन सचिव लखन अग्रवाल, अनिल वैश्य, केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु, बसंत प्रसाद साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, छात्र मोर्चा अध्यक्ष युवराज साहु शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : देश में हो रही नफरत की राजनीति : राहुल गांधी