Search

वैश्य मोर्चा का तीन प्रमंडलों में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रभारियों की सूची जारी

Ranchi: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने अपनी ताकत और रणनीति को धार देने के उद्देश्य से तीन प्रमंडलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है. इन सम्मेलनों की तैयारियों को गति देने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने सभी प्रमंडलों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें -सिरमटोली">https://lagatar.in/sirmatoli-sarna-sthal-tribal-organizations-will-surround-cm-house-jharkhand-bandh-announced/">सिरमटोली

सरना स्थल: आदिवासी संगठन घेरेंगे CM हाउस, झारखंड बंद का ऐलान
प्रमुख मांगों को लेकर सरकार पर बनाएंगे दबाव
महेश्वर साहु ने कहा कि जब तक ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की स्थापना, छोटे दुकानदारों के लिए 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, लूटी गई जमीन की वापसी और वैश्यों पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन और अभियान दोनों जारी रखेंगे.
तीन चरणों में होगा आंदोलन
वैश्य मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तीन चरणों में संचालित करने का निर्णय लिया है. • 14 मई को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का सम्मेलन रामगढ़ में होगा. इसके लिए मोहन साव, ढ़लन साव, डॉ. माधवचंद्र मंडल, बीरेन्द्र कुमार, रामाशंकर राजन, आदित्य नारायण, राजेन्द्र साहु, आर.डी. साहु, बसंत प्रसाद साहु, प्रकाश प्रजापति, नंदकिशोर भगत, मुकेशलाल सिंदूरिया और प्रमोद गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है. • 19 मई को संथाल परगना प्रमंडल का सम्मेलन देवघर में आयोजित होगा. इसके लिए प्रमोद चौधरी, गजेंद्र केशरी, विष्णु मंडल, राजकुमार बर्णवाल, रामलाल मंडल, जयकांत मंडल, ध्रुव साह, कपिलदेव मंडल और देवेंद्र मंडल को प्रभारी बनाया गया है. • 25 मई को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का सम्मेलन रांची में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए हीरानाथ साहु, अश्विनी कुमार साहु, अशोक गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद, जगदीश साहु, गुड्डू साहा, लगनू साहु, रोहित कुमार साहु, कपिल प्रसाद साहु, राजन चौधरी, रेणु देवी और हलधर साहु को जिम्मेदारी दी गई है. महेश्वर साहु ने सभी प्रभारियों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/demand-raised-to-increase-retirement-age-to-62-years-in-jharkhand/">झारखंड

में रिटायरमेंट के लिए 62 साल करने की उठी मांग
Follow us on WhatsApp