Lagatardesk : बॉलीवुड सेलेब्स ने बेहद खास अंदाज में वैलेंटाइन डे का सेलिब्रेशन किया है.जहां पूरा बीटाउन प्यार के रंग में रंगया .तो वही सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर करके उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा-निक
प्रियंका ने निक के साथ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया .इसके कैप्शन लिखा, ‘ये कैसे शुरू हुआ था और कैसा जा रहा है, हैप्पी वैलेंटाइन डे माय फॉरएव’ वै सेलिब्रेशनलेंटाइन
View this post on Instagram
“>
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘तुम मेरे फॉरएवर क्रश हो और उसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं. तुम मेरा ब्लैंकेट चुराते हो लेकिन फिर भी तुमसे प्यार करती हूं, ऑनलाइन शॉपिंग से भी ज्यादा’.
View this post on Instagram
“>
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु ने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे एक दूसरे को किस और हग कर रहे हैं. तस्वीरों के साथ बिपाशा ने कैप्शन लिखा, ‘आई लव यू माय मंकी, हमेशा, हर दिन, हैप्पी वैलेंटाइन डे टू ऑल’.
View this post on Instagram
“>
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी ने वैलेंटाइन डे पर पति राज कुंद्रा के साथ क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बॉयफ्रेंड, वैलेंटाइन, खुशकिस्मत हूं कि मैं कि मेरे हसबैंड भी हो तुम ही’.
View this post on Instagram
“>
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ हसबैंड कुणाल खेमू के साथ तस्वीर शेयर की .जिसमें वे दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं. तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘एक ही इंसान के प्यार में फिर से गिर रही हूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे कुणाल’.
View this post on Instagram
“>