Search

वेलेंटाइन डे : कोई रोज देकर तो कोई बाहर घूमकर करेंगे सेलिब्रेट

Ranchi :  लो फिर आ गया ‘Valentine day’. 14 फरवरी यानी ‘वेलेंटाइन डे’ यानि प्यार, प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार भरा दिन. रोज, टेडी, प्रपोज, प्रॉमिस, हग, किस डे के बाद आता है वेलेंटाइन डे. वैसे तो यह दिन उनके लिए है, जिनसे आप सबसे अधिक प्रेम करते हैं. चाहे वह आपके माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त हों या फिर कपल्स. मगर वेलेंटाइन डे को कपल्स खास अंदाज में मनाते हैं. यह एक ऐसा दिन है, जिसका कपल्स सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रेम का इजहार करते हैं, सदा साथ रहने के वादे करते हैं. इस दिन एक-दूसरे को गुलाब देते हैं, गिफ्ट देकर प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन न जाने कितने लोगों के दिल जुड़ते हैं. कई ऐसे जोड़े हैं, जिन्होंने न सिर्फ प्यार किया,  बल्कि प्यार को समझा भी. जाति-धर्म से ऊपर उठकर कर प्यार किया और जन्मों-जन्म के लिए शादी के पवित्र के बंधन में बंधे. आइए जानते हैं ऐसे जोड़े क्या स्पेशल कर रहे हैं इस वेलेंटाइन डे पर : इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-clean-water-will-reach-every-household-at-a-cost-of-537-crores/26992/">जामताड़ा:

537 करोड़ की लागत से घर-घर पहुंचेगा साफ पानी

अनामिका-रवि : वेलेंटाइन नहीं शहीद डे मनाते हैं

[caption id="attachment_27023" align="alignright" width="323"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/Anamika-Ravi1.jpg"

alt="" width="323" height="401" /> अनामिका-रवि[/caption] लालपुर, रांची की रहने वाली अनामिका वर्मा की शादी के 10 साल हो गये हैं. उन्होंने कहा 14 फरवरी वो हर साल अलग-अलग अंदाज में मनाती थी. उनके पति रवि वर्मा CRPF में कार्यरत हैं.  कभी छुट्टियां होती हैं तो कभी नहीं. लेकिन दोनों का कहना है कि दूरियां प्यार को और गहरा बनाती हैं,  जहां प्यार और विश्वास है, वहां दूरियां छोटी पड़ जाती हैं. उन्होंने बताया कि पुलवामा अटैक के बाद हमलोग 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के रूप में नहीं बल्कि ‘शहीद डे’ मनाते हैं. इस वेलेंटाइन डे को शहीदों को याद करते हुए  हमलोग उनको श्रद्धांजलि देते हैं.

रेशमा-शाहिद : 25 साल से साथ मना रहे वेलेंटाइन डे

चर्च रोड, रांची के रहने वाले रेशमा नंदी और शाहिद अख्तर की शादी के 25 साल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि शादी के इतने सालों बाद भी प्यार पहले की तरह बरकरार है. उनका प्यार पुराना नहीं हुआ है. दोनों में आज भी वही प्यार है. इतने सालों के बाद भी कोई दरार नहीं आयी है.

माधवी-मुशर्रफ : बच्चों के साथ मिलकर करेंगे सेलिब्रेट

[caption id="attachment_27024" align="alignright" width="318"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/madhvi-mushrraf1.jpg"

alt="" width="318" height="393" /> माधवी-मुशर्रफ[/caption] हिनू, रांची के रहने वाले माधवी मेहर और उनके पति मुशर्रफ सउद ने बताया कि उनकी शादी के 22 साल हो गये हैं.  वे दोनों जॉब करते हैं. माधवी रेलवे में कार्यरत हैं. वहीं मुशर्रफ का अपना म्यूजिक बैंड हैं. वे बताती हैं कि दोनों अपने काम में बिजी होने की वजह से बच्चों को वक्त नहीं दे पाते. इसलिये इस वेलेंटाइन हमदोनों बच्चों के साथ मिलकर घर पर ही इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे.

शिल्पी-रविकांत : रोज देकर मनाएंगे इस दिन को

मास्टर लाइन, रांची की रहने वाले शिल्पी लकड़ा और रविकांत नंदी ने बताया कि उनका प्यार कॉलेज के वक्त से है. कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि तब वेलेंटाइन डे मनाने का अंदाज काफी-कुछ अलग था. आज इसमें बहुत बदलाव आ गए हैं. इस वेलेंटाइन डे हमलोग बाहर जाएंगे.  गुलाब देकर प्यार का इजहार करेंगे और साथ बाहर खाएंगे. बच्चों के साथ ही बाहर जाना होता है, लेकिन इस वेलेंटाइन हम दोनों पूरा दिन साथ गुजारेंगे. इसे भी पढ़ें : कुपोषण">https://lagatar.in/mobile-van-service-will-gain-momentum-to-beat-malnutrition/26995/">कुपोषण

को मात देने के लिए मोबाइल वैन सेवा को मिलेगी गति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp