537 करोड़ की लागत से घर-घर पहुंचेगा साफ पानी
अनामिका-रवि : वेलेंटाइन नहीं शहीद डे मनाते हैं
[caption id="attachment_27023" align="alignright" width="323"]alt="" width="323" height="401" /> अनामिका-रवि[/caption] लालपुर, रांची की रहने वाली अनामिका वर्मा की शादी के 10 साल हो गये हैं. उन्होंने कहा 14 फरवरी वो हर साल अलग-अलग अंदाज में मनाती थी. उनके पति रवि वर्मा CRPF में कार्यरत हैं. कभी छुट्टियां होती हैं तो कभी नहीं. लेकिन दोनों का कहना है कि दूरियां प्यार को और गहरा बनाती हैं, जहां प्यार और विश्वास है, वहां दूरियां छोटी पड़ जाती हैं. उन्होंने बताया कि पुलवामा अटैक के बाद हमलोग 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के रूप में नहीं बल्कि ‘शहीद डे’ मनाते हैं. इस वेलेंटाइन डे को शहीदों को याद करते हुए हमलोग उनको श्रद्धांजलि देते हैं.
रेशमा-शाहिद : 25 साल से साथ मना रहे वेलेंटाइन डे
चर्च रोड, रांची के रहने वाले रेशमा नंदी और शाहिद अख्तर की शादी के 25 साल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि शादी के इतने सालों बाद भी प्यार पहले की तरह बरकरार है. उनका प्यार पुराना नहीं हुआ है. दोनों में आज भी वही प्यार है. इतने सालों के बाद भी कोई दरार नहीं आयी है.माधवी-मुशर्रफ : बच्चों के साथ मिलकर करेंगे सेलिब्रेट
[caption id="attachment_27024" align="alignright" width="318"]alt="" width="318" height="393" /> माधवी-मुशर्रफ[/caption] हिनू, रांची के रहने वाले माधवी मेहर और उनके पति मुशर्रफ सउद ने बताया कि उनकी शादी के 22 साल हो गये हैं. वे दोनों जॉब करते हैं. माधवी रेलवे में कार्यरत हैं. वहीं मुशर्रफ का अपना म्यूजिक बैंड हैं. वे बताती हैं कि दोनों अपने काम में बिजी होने की वजह से बच्चों को वक्त नहीं दे पाते. इसलिये इस वेलेंटाइन हमदोनों बच्चों के साथ मिलकर घर पर ही इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे.
शिल्पी-रविकांत : रोज देकर मनाएंगे इस दिन को
मास्टर लाइन, रांची की रहने वाले शिल्पी लकड़ा और रविकांत नंदी ने बताया कि उनका प्यार कॉलेज के वक्त से है. कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि तब वेलेंटाइन डे मनाने का अंदाज काफी-कुछ अलग था. आज इसमें बहुत बदलाव आ गए हैं. इस वेलेंटाइन डे हमलोग बाहर जाएंगे. गुलाब देकर प्यार का इजहार करेंगे और साथ बाहर खाएंगे. बच्चों के साथ ही बाहर जाना होता है, लेकिन इस वेलेंटाइन हम दोनों पूरा दिन साथ गुजारेंगे. इसे भी पढ़ें : कुपोषण">https://lagatar.in/mobile-van-service-will-gain-momentum-to-beat-malnutrition/26995/">कुपोषणको मात देने के लिए मोबाइल वैन सेवा को मिलेगी गति

Leave a Comment