Mumbai : मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी द्वारा स्थापित दुनिया के अग्रणी वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण संगठनों में शामिल वनतारा ने बहुचर्चित वनतारा रेस्क्यू रेंजर्स की वापसी की घोषणा की है. इसकी थीम है हर जीवन मायने रखता है...
Under the theme “Every Life Matters”, Vantara, one of the world’s leading wildlife rescue, rehabilitation and conservation organizations founded by Anant Ambani, announced the return of the much-loved Vantara Rescue Rangers, an interactive programme designed to bring children… pic.twitter.com/MOlxAMmoVy
— ANI (@ANI) September 19, 2025
खबरों के अनुसार वनतारा रेस्क्यू रेंजर्स कार्यक्रम बच्चों को वन्यजीव संरक्षण की दुनिया के करीब लाने के लिए निर्मित इंटरैक्टिव कार्यक्रम है. कार्यक्रम का 2025 संस्करण मुंबई में शुरू होगा. यह 19 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जियो वर्ल्ड ड्राइव में चलेगा. यह हर दिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा.
कार्यक्रम के तहत रोजमर्रा की जगहों को जीवंत शिक्षण क्षेत्रों में बदल दिया जायेगा, जो बच्चों को खेल और इमर्सिव अनुभवों के माध्यम से रेस्क्यू रेंजर्स की भूमिका में कदम रखने के लिए आमंत्रित करेगा. सूत्रों क अनुसार मुंबई के बाद यह कार्यक्रम देश भर के अन्य शहरों की यात्रा करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment