- केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद संजय सेठ
Ranchi : रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने झारखंड में ट्रेनों के परिचालन से संबंधित कई जानकारी सांसद को दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल्द ही रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी. उन्होंने संभावना जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर सकते हैं. संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि वे रांची आकर यहां पर चल रही रेल परियोजनाओं से संबंधित बैठक करें. सांसद ने उनसे मैक्लुस्कीगंज, मुरी और टाटीसिलवे में कोरोना काल से पहले चल रहे ट्रेनों के फिर से ठहराव शुरू कराने का भी आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कई ट्रेनों का ठहराव रांची लोकसभा क्षेत्र को दिया जा चुका है. जल्द ही अन्य ट्रेनों का भी ठहराव शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा चुटिया में ओवरब्रिज निर्माण के मामले में भी सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया है.
इसे भी पढ़ें – सीएमपीडीआई ने बॉक्साइट ब्लॉक पर भूवैज्ञानिक रिपोर्ट एनएमईटी को सौंपी
Leave a Reply