Search

भैंसों के झुंड से टकरायी वंदे भारत ट्रेन, अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त, हादसा टला

Mumbai : मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई जेनरेशन की हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को भैंसों के झुंड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. घटना सुबह 11.15 बजे हुई, जब बटवा और मणिनगर स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन के सामने कुछ भैंसें आ गईं. हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इस हाईस्पीड ट्रेन के आगे के आधे हिस्से के परखचे उड़ गए. बड़ा हादसा टल गया.

चलती गाड़ी के सामने अचानक आ गए जानवर

अहमदाबाद रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र जयंत ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वंदे भारत ट्रेन हादसा हुआ. हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा. इसके बाद, ठीक करके ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर पटरी पर उतारा गया था. वंदे भारत ट्रेन 180 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार कुछ ही पल में पकड़ सकती है. पीएम मोदी के `मेक इन इंडिया` के विजन को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस को भारत में डिजाइन किया गया है. ट्रेन विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर और मुंबई के बीच हफ्ते में 6 दिन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 519 किलोमीटर का सफर अब करीब साढ़े 6 घंटे में तय करती है.
इसे भी पढ़ें –फ्रांसीसी">https://lagatar.in/french-writer-anne-arnoux-awarded-nobel-for-literature/">फ्रांसीसी

लेखिका एनी एर्नोक्स को साहित्य का नोबेल

तीसरी वंदे भारत ट्रेन जो हुई हादसे की शिकार

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत में इंडियन रेलवे की हाईस्पीड वाली तीसरी रेलगाड़ी है. इससे पहले नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. गुरुवार को दुर्घटना के शिकार होने वाली वंदे भारत ट्रेन गांधीनगर से खुलकर अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है और फिर इसी रूट से वापस आती है.

भारत में चलाई जाएंगी 400 से अधिक वंदे भारत ट्रेन

रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन रेलवे पूरे देश में करीब 400 से अधिक सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी में जुटा है. इस हाईस्पीड ट्रेन में जीपीएस आधारित इन्फॉमेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और प्रत्येक कोच में चार इमरजेंसी पुश बटन लगे हैं. केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत ट्रेनों के करीब 1600 कोच के निर्माण का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें – मंझगांव">https://lagatar.in/manjhagaon-drunk-husband-killed-divyang-wife-by-bricking-her-was-annoyed-by-feeding-rice-to-chickens/">मंझगांव

: नशे में धुत पति ने दिव्यांग पत्नी की ईंट मार कर की हत्या, मुर्गियों को चावल ​खिलाने से था नाराज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp