Ranchi : वनवासी कल्याण केंद्र रांची महानगर समिति ने खूंटी के कर्रा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुर में 2924 वां हेल्थ चेकअप कैंप लगाया. इस कैंप में 7 डॉक्टरों की टीम ने गांव के करीब 250 मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराया. कैंप में 30 मरीजों के शुगर की भी जांच की गई, जिसमें 20 लोगों में शुगर पाया गया. उन्हें दवा भी दी गई.
महानगर समिति के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा जनजाति समाज के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पिछले 25 वर्षों से निरंतर प्रत्येक माह सुदूर गांवों में जांच शिविर लगाया जा रहा है. ताकि जनजाति समुदाय के लोग स्वस्थ रह सकें.
इन डॉक्टरों ने की मरीजों की जांच
हेल्थ चेकअप कैंप में रांची से गए 7 डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की. जिसमें डॉ. ज्योत्सना सिन्हा, डॉ. अर्पणा शरण, डॉ. पुष्पाल प्रसून, डॉ. निखिल रंजन, डॉ. शिवशंकर लाल, डॉ. चन्द्रशेखर वैश्य, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा : करनाल में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढही, 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल
इससे पहले शिविर का उद्घाटन भगवान राम, बिरसा मुंडा एवं भारत माता की चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप जलाकर किया गया. इस शिविर में स्वास्थ्य सेवा के अलावा 50 साड़ी तथा 10 धोती गांव के वृद्ध महिला-पुरुषों के बीच बांटा गया.
इस शिविर के लिए आर्थिक सहयोग स्व. राधेश्यामजी गुप्ता के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र संजय गुप्ता एवं श्रेया गुप्ता (कोलकाता) ने दिया. इस शिविर में रांची महानगर समिति के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, ओम प्रकाश अग्रवाल, निरंजन सर्राफ, बेनी प्रसाद अग्रवाल, किशोरी लाल चौधरी, रमेश अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, सुरेश कुमार चौधरी जयंत झा, पुरुषोत्तम लोहिया, ललित निमानी, ओम प्रकाश विदसार, नवीन लाल, डॉ. हरिहरन, ओपी प्रणव, विजय केशरी, योगेश मिश्रा, घनश्याम शर्मा, रामचंद्र शर्मा, गौरा देवी, प्रदीप साहु, टेम्बा उरांव, संगीता दत्ता, किरण बांडो, संजय कुमार, देवकी मुंडा तथा स्थानीय कार्यकर्ता में मधु तिर्की, जनेश्वरी उरांव, बिरसा उरांव, करमा उरांव, भीमसेन तिर्की, कृष्णा महतो का विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : तीन सब इंस्पेक्टर समेत 31 जवान पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त
[wpse_comments_template]