चौका में किसान एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों ने की रैली और सभा
Chandil : शुक्रवार को किसान एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में रैली और सभा आयोजित की. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, झारखंड किसान परिषद, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी व अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया गया. इस दौरान तीनों किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने तथा चांडिल के किसानों को डैम के पानी से लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से पूरे चांडिल अनुमंडल में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने आदि मांगें रखी गईं. रैली रुगडी़ जुड़िया से चौका मोड़ होते हुए खूंटी हाट तक पहुंचा और एक सभा में तब्दील हो गया.

Leave a Comment