Chandil : शुक्रवार को किसान एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में रैली और सभा आयोजित की. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, झारखंड किसान परिषद, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी व अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया गया. इस दौरान तीनों किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने तथा चांडिल के किसानों को डैम के पानी से लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से पूरे चांडिल अनुमंडल में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने आदि मांगें रखी गईं. रैली रुगडी़ जुड़िया से चौका मोड़ होते हुए खूंटी हाट तक पहुंचा और एक सभा में तब्दील हो गया.
लिफ्ट इरिगेशन से चांडिल डैम के पानी से पूरे अनुमंडल में सिंचाई की मांग
झारखंड किसान परिषद के अंबिका यादव ने सभा का संचालन किया. सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के अनंत कुमार महतो ने कहा की यह तीनों कृषि कानून जो सरकार लेकर आई है यह सिर्फ किसान विरोधी ही नहीं है आम जनता विरोधी भी है क्योंकि इन कानूनों के लागू हो जाने से जमाखोरी कालाबाजारी बढ़ेगी. सरकार पूंजीपतियों को कृषि उत्पाद का असीमित भंडारण की छूट दे रही है तथा मंडी व्यवस्था को खत्म करने का साजिश रच रही है. इसीलिए हमारी मांग है कि यह तीनों काला कानून को वापस लिया जाए तथा सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून लागू किया जाए. लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से चांडिल डैम के पानी से पूरे अनुमंडल में सिंचाई की व्यवस्था की जाए. इस मौके पर कर्मू मार्डी, नेपाल किस्कू, भुजंग मछुआ, प्रसून महतो, गोविंद महतो, घनश्याम महतो, कपूर बागी, उदय तंतुबाई, दुखनी मांझी, सुलोचना मार्डी, हराधन महतो, धीरेन गौड़ बृहस्पति सिंह सरदार, प्रभात कुमार महतो, विजय वर्मा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment