Search

मौसम विज्ञान विभाग के 150 वर्ष पूरे होने पर रांची में भी कार्यक्रम

Ranchi: मौसम विज्ञान विभाग के सफलतम 150 वर्ष पूरे होने की खुशी में भारत मौसम विज्ञान विभाग देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किा जा रहा है. यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक इसी समान जारी रहेगा. मौसम केंद्र रांची की पहल पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसे लेकर सबसे पहले एयरपोर्ट कॉलोनी में बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई, जिसमें मौसम केंद्र रांची के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

स्वास्थ्य कैंप में 15 लोगों ने किया रक्तदान

शुक्रवार को मौसम केंद्र रांची व आर्किड मेडिकल सेंटर लालपुर की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में रक्तदान के साथ बीपी, सूगर, पल्स, नेत्र जांच की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई. कैंप में 45 लोग शामिल हुए. इनमें 15 लोगों ने रक्तदान किया. वहीं 13 जनवरी को मौसम केंद्र रांची परिसर में सफाई अभियान चलाया जायेगा. वहीं 14 जनवरी को मौसम केंद्र रांची में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली मुख्यालय में चल रहे कार्यक्रमों का लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम केंद्र रांची द्वारा किया जा रहा है. विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, पौधरोपण कार्यक्रम के साथ समापन होगा. यह जानकारी मौसम केंद्र रांची के वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने दी. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग

पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp