https://www.instagram.com/p/DHfWapfyDlZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> दरअसल वरुण धवन और पूजा हेगड़े बीते शुक्रवार, 21 मार्च को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे. दोनों सितारे अपने परिवार के साथ पहुंचे और वह पूजा-अर्चना कर गंगा आरती में शामिल हुए.दोनों सितारे अपने परिवार के साथ पहुंचे और गंगा की दिव्य आरती में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्ग-दर्शन में किया साथ ही , सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और परमार्थ निकेतन प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. बता दें, वरुण धवन और पूजा हेगड़े अपनी आगामी प्रोजेक्ट `है जवानी तो इश्क होना है` के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं. फिल्म को वरुण धवन के पिता-फिल्म मेकर डेविड धवन बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए स्टार ऋषिकेश पहुंचे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डेविड फिल्म की शूटिंग के लिए 3 दिनों तक ऋषिकेश में रहेंगे.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
ऋषिकेश पहुंचे वरुण धवन और पूजा हेगड़े,गंगा आरती में हुए शामिल

Lagatardesk : एक्टर वरुण धवन और पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म `है जवानी तो इश्क होना है` के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं. जहा दोनों स्टार गंगा आरती में शामिल हुए.हाल ही में वरुण धवन और पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - ऋषिकेश में हमारे कार्यक्रम की शानदार शुरुआत धन्य उन्होंने इसे `है जवानी तो इश्क होना है` हैशटैग के साथ जोड़ा है.
Leave a Comment