alt="" width="272" height="181" /> सामंथा ने कहा- अपने बचपन को हमेशा जिंदा रखें : साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वो वरुण धवन के साथ नाचती दिख रही हैं.वरुण को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि अपने अंदर के बच्चे के हमेशा जिंदा रखें. ऐसे ही हमेशा शानदार बने रहें. इसके साथ ही उन्होंने उनको जन्मदिन को एंजाय करने के लिए भी कहा आपको बताते चलें कि अभिनय के बाद अपनी पहली फिल्म का निर्माण कर रही हैं, जिसका नाम है `शुभम`
alt="" width="272" height="181" /> निर्देशक एटली ने दी बधाई : साउथ फिल्मों के डारेक्टर एटली कुमार ने भी एक्टर वरुण धवन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. उन्होंने वरुण की एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया अगर एटली कुमार के काम की बात करें तो वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म बनाने वाले हैं, जिसके टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है
alt="" width="272" height="181" />
Leave a Comment