Search

‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘संदेशे आते हैं’ पर ट्रोल हुए वरुण धवन, प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने दिया करारा जवाब

Lagatar desk : सनी देओल, वरुण धवन स्टारर फिल्म रिलीज को तैयार है. जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का मशहूर गाना ‘संदेशे आते हैं’ रिलीज किया था. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक्टर वरुण धवन का मीम्स बनाकर उनके एक्सप्रेशंस का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

 

 

सोशल मीडिया पर मीम्स और आलोचना

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर वरुण धवन से जुड़े मीम्स की भरमार है. कई यूजर्स का कहना है कि वरुण अभी भी ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘जुड़वां 2’ जैसे हल्के-फुल्के किरदारों की छवि से बाहर नहीं निकल पाए हैं. कुछ लोगों ने देशभक्ति और सैनिकों की भावनाओं को दिखाने वाले इस गाने में उनके फेशियल एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठाए.

 

‘बॉर्डर 2’ में मेजर होशियार सिंह दहिया के रोल में वरुण

वरुण धवन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का टीजर और पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद से ही उनकी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.

 

प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

 

बढ़ती आलोचनाओं के बीच फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता वरुण धवन के समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट री-पोस्ट करते हुए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया.निधि दत्ता ने लिखा -उन सभी राष्ट्रविरोधी लोगों को बधाई, जो इस देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एक्टर को गिराने के लिए पैसे दे सकते हैं. यह आपकी फिल्म है, भारत! उम्मीद है कि दर्शक ऐसे लोगों को पहचानेंगे और उन्हें शर्मिंदा करेंगे.

 

निगेटिव पीआर के आरोप

इस बीच यह दावा भी किया जा रहा है कि कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को फिल्म और खासतौर पर वरुण धवन के खिलाफ निगेटिव पीआर करने के लिए पैसे ऑफर किए जा रहे हैं. कुछ इन्फ्लुएंसर्स ने कथित तौर पर ऐसे ऑफर्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इसी मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए निधि दत्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

 

वरुण धवन का ट्रोल्स को जवाब

वरुण धवन ने भी ट्रोलिंग पर संयमित प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर द्वारा सवाल किए जाने पर उन्होंने लिखा -इसी सवाल ने गाना हिट करा दिया, सब एंजॉय कर रहे हैं. रब दी मेहर.

 

प्रमोशन से दिलजीत दोसांझ को दूर रखने की चर्चा

 

खबरों के मुताबिक, फिल्म को किसी भी तरह के विवाद से दूर रखने के लिए दिलजीत दोसांझ को फिलहाल प्रमोशनल एक्टिविटीज से दूर रखा गया है. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से जुड़े विवाद के चलते यह फैसला लिया गया.

 

‘बॉर्डर 2’ के बारे में

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जबकि इसका ट्रेलर अभी आना बाकी है.फिल्म में वरुण धवन ,दिलजीत दोसांझ ,सनी देओल ,अहान शेट्टी ,मोना सिंह ,सोनम बाजवा ,मेधा राणा ,आन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp