Lagatar desk : वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर’ अब अपने सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के साथ लौट रही है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टग्राम पर फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है , जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
वरुण धवन का नया अवतार
शेयर किए पहले पोस्टर में वरुण धवन वर्दी में नजर आ रहे हैं. हाथ में बंदूक थामे, धूल और युद्ध के धुएं के बीच उनका चेहरा गुस्से और जज्बे से भरा दिख रहा है. यह लुक अब तक के उनके करियर का सबसे इंटेंस अवतार माना जा रहा है.
फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा -यह वरुण धवन के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगा. वहीं, किसी ने कमेंट किया -100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अगली फिल्म आ गई है.
2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो अपनी शानदार विजुअल स्टोरीटेलिंग और जोश भरे निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर. यह रिलीज डेट खुद इस बात का संकेत है कि फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करने का प्रयास है.
दमदार स्टारकास्ट और शानदार प्रोडक्शन
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता, और निधि दत्ता कर रहे हैं. कलाकारों की बात करें तो इस बार सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह, और सोनम बाजवा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.यह टीम मिलकर एक बार फिर भारत के वीर सैनिकों की गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment