Search

वरुण गांधी ने अपने ट्विटर बायो से हटाया बीजेपी, पार्टी छोड़ने के संकेत !

New Delhi :  पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने टि्वटर बायो से बीजेपी को हटा दिया  दिया है. साथ ही उन्होंने उनके ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसके अंदर उन्होंने अपनी बायो से भारतीय जनता पार्टी को हटाया है! तो एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या वरुण गांधी भाजपा से नाराज हैं या भाजपा को छोड़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें –सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-plants-grown-on-the-dome-of-the-historic-jagannath-temple-will-be-harvested-and-cleaned/">सरायकेला

: ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर के गुंबज पर उगे पौधों की कटाई व साफ-सफाई की जाएगी

किसानों को लेकर दिया था बयान

इस समय देश में एक तरफ लखीमपुर खीरी सुर्खियों में बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर वरुण गांधी भी सुर्खियों में आ गए हैं. मालूम हो कि वरुण गांधी ने हाल ही में किसानों को लेकर बयान दिया था जिसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधा था तो तब से अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या वरुण गांधी पार्टी को छोड़ सकते हैं. यह अटकलें इसलिए लगाई जा रही थी क्योंकि वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के ही दिग्गज नेताओं में से एक है और वह अपनी ही सरकार के ऊपर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब इस खबर को और ज्यादा तूल मिल गया है. क्योंकि खबर ऐसी सामने आ रही हैं जिसको जानने के बाद हर कोई यही सोचेगा कि क्या वरुण गांधी का भाजपा से मोह भंग हो चुका है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp