Chaibasa : गौड़ सेवा संघ भवन चतरी साई मझगांव में जिलाध्यक्ष भास्कर महाकुड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में गौड़ सेवा संघ प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें वरूण कुमार प्रधान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया. संघ का उपाध्यक्ष बलराम बेहरा, सचिव सुदाम चरण बेहरा, सह सचिव कांग्रेस माझी, कोषाध्यक्ष कमल माझी को चुना गया. बैठक में जिलाध्यक्ष भास्कर महाकुड़ ने कहा कि नए पदाधिकारियों का चयन उनके कार्य को देखकर किया गया है. आने वाले दिनों में समाज को जागरूक करने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : केयू : एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
साथ ही समाज की सांस्कृतिक व परंपारिक रीति रिवाज को बचाने पर जोर दिया जाएगा. इस दौरान नव नियुक्त मझगांव प्रखंड अध्यक्ष वरूण कुमार प्रधान ने कहा कि मिली जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऊंगा. प्रयास रहेगा कि समाज की कमियों को दूर कर सांस्कृतिक व पारंपारिक रिवाजों को बचाया जाएगा. मौके पर भिरीषा चंद्र बेहरा, अयोध्या बेहरा, युधिष्ठिर प्रधान, दुर्योधन राउत, महेश्वर प्रधान, नरेश दोड़ाई, बिल प्रधान, किरानी बारिक, गणपति राउत, वेणुधर बारिक, इंद्रजीत बेहरा समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.