Search

अपनी शादी का लहंगा खुद डिजाइन करेंगी वरुण धवन की दुल्हनिया, पांच दिनों का होगा वेडिंग फंक्शन

LagatarDesk: बॉलीवुड में साल 2020 बहुत खास रहा. बहुत से सितारों ने 2020 में शादी करके अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ दिया. लेकिन Covid की वजह से कई सितारों ने अपनी शादी को postpone किया. ऐसे ही सेलेब्रिटी कपल्स में एक हैं वरुण धवन और नताशा दलाल. 2020 में ही दोनों की शादी की खबरें आ रही थी. लेकिन किसी न किसी वजह के उनकी शादी टलती रही. 24 जनवरी को नतोशा बनेंगी वरुण की दुल्हन. इसे भी पढ़ें: चतरा">https://lagatar.in/mukesh-ganjhu-rewards-of-15-lakhs-surrendered-in-front-of-chatra-police-tpc-has-second-supreme/18088/">चतरा

पुलिस के सामने 15 लाख के इनामी मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, TPC का है सेकेंड सुप्रीमो [caption id="attachment_18111" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/na-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पांच दिनों का होगा ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन[/caption]

पांच दिनों का होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

इसी महीने के आखिर में ये जोड़ा एक प्राइवेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंध सकता है. पिछले दो दिनों से खबरें आ रही हैं कि दोनों की शादी के लिए अलीबाग में एक लोकेशन को चुना गया है. दोनों के परिवारों ने इस फंक्शन को सीक्रेट रखने का तय किया है. कोरोना महामारी की वजह से धवन और दलाल परिवार ज्यादा लोगों की गैदरिंग नहीं चाहते हैं. इसी वजह से शादी के फंक्शन में सिर्फ कुछ लोगों को ही इनवाइट किया गया है. शादी का यह ग्रैंड फंक्शन अलीबाग में जनवरी के आखिरी दिनों में हो सकता है. इसे भी पढ़ें: स्वामी">https://lagatar.in/adani-on-swamys-target-said-his-property-is-doubling-every-year-so-why-he-does-not-return-4-5-lakh-crores-to-banks/18086/">स्वामी

के निशाने पर अडानी- कहा, हर साल संपत्ति दोगुनी हो रही, तो बैंकों के 4.5 लाख करोड़ क्यों नहीं लौटाता कलाबाज [caption id="attachment_18112" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/nats.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ज्यादा लाइम लाइट में नहीं आया इनका रिश्ता[/caption]

अलीबाग में होगा वेडिंग फंक्शन

लंबे वक्त से रिलेशनशिप में रहे वरुण और नताशा कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर सामने नहीं आये हैं. दोनों ने ही अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा है. हालांकि दोनों को एक-दूसरे के साथ कई मौकों पर देखा गया है. वरुण और नताशा स्कूल टाइम से एक दूसरे के दोस्त हैं. ये लव स्टोरी ना सिर्फ स्पेशल है, बल्कि कई मायनों में काफी फिल्मी भी है. वरुण के फैंस जिस खुशखबरी का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, वो अब सभी को मिलने वाली है. इस शादी को लेकर फैंस  काफी उत्साहित हैं. इसे भी पढ़ें: फैंस">https://lagatar.in/waiting-for-fans-is-over-sonu-sood-and-sunanda-sharma-album-release/18096/">फैंस

का इंतजार हुआ खत्म, सोनू सूद और सुनंदा शर्मा का एल्बम रिलीज [caption id="attachment_18113" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/vana.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> स्कूल से ही बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं वरुण और नताशा[/caption]

नताशा खुद डिजाइन करेंगी वेडिंग लहंगा

खबरों के मुताबिक इस बात की ज्यादा चांसेज है कि नताशा अपना वेडिंग लहंगा खुद ही डिजाइन करेंगी. नताशा पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. और वह अपने ब्राइडल आउटफिट डिजाइंस के लिए ही जानी जाती हैं. जहां तक शादी में शरीक होने वाले लोगों की बात है तो शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के कुछ सदस्य ही शरीक होंगे. [caption id="attachment_18116" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/designer.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फैशन डिजाइनर हैं नताशा दलाल[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp