Search

वास्तु पिरामिड से दूर होता है मानसिक तनाव : डॉ. विकास जैन सेठी

सेमिनार में जैन महिलाओं को दी गई वास्तु से संबंधित जानकारी जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो हजारीबाग लेडीस विंग की पहल Hazaribagh : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो हजारीबाग, लेडीस विंग की ओर से रविवार को डॉल्फिनो रिसोर्ट सभागार में वास्तु सीक्रेट्स पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें देश के सुप्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ डॉ विकास सेठी ने वास्तु से संबंधित अहम मुद्दों पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया के जरिये वास्तु से संबंधित कई ऐसी बातें परोसी जा रही हैं, जिसका उल्लेख वास्तु के शास्त्रों में कहीं नहीं है और लोग इससे परेशान हो रहे हैं. उन्होंने वास्तु से जुडी भ्रांतियों को दूर कर सरल रूप से वास्तु को अपनाने पर चर्चा की. इसमें बताया गया कि वास्तु में तोड़-फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-arrested-five-minors-including-the-son-of-kadim-khan-who-demanded-extortion/">आदित्यपुर

: रंगदारी मांगने वाले कादिम खान के पुत्र समेत पांच नाबालिगों को पुलिस ने दबोचा

वास्तु पिरामिड घर में नकारात्मकता को दूर करने में प्रभावी

उन्होंने कहा कि वास्तु पिरामिड घर में नकारात्मकता को दूर करने में प्रभावी भूमिका निभाते हैं. इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है.इससे पहले का डॉ विकास सेठी का स्वागत जीतो लेडीस विंग की अध्यक्षा दिपिका जैन, सचिव अंतिमा पाटनी व पदाधिकारियों ने बुके व गुलदस्ता देकर किया. सेमिनार का संचालन वसुधा विनायका और धन्यवाद ज्ञापन अंतिमा व अरुण रुचि जैन ने किया. सेमिनार में शीतल जैन, डॉक्टर अरुण जैन व विजय जैन लुहाड़िया को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें :पलामू">https://lagatar.in/there-was-an-attempt-to-strangle-democracy-during-emergency-laxmikant-bajpai/">पलामू

: आपातकाल में लोकतंत्र का गला घोंटने का किया गया था प्रयास : लक्ष्मीकांत बाजपेयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp