
कैबिनेट से पास शराब नीति में वैट का उल्लेख नहीं

Ranchi: गुरुवार (15 मई) को हुई कैबिनिट में पास नयी उत्पाद (शराब) नीति में वैट का उल्लेख नहीं है. राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब उत्पाद नीति में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि शराब पर कितना प्रतिशत वैट लगेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य में फ़िलहाल शराब पर 75 प्रतिशत की दर से वैट की वसूली होती है. नयी उत्पाद नीति में वैट का उल्लेख नहीं होने का मुख्य कारण सरकार द्वारा शराब पर बैट कम करके अधिक राजस्व कमाने की घोषणा है. पिछले दिनों उत्पाद मंत्री ने यह घोषणा की थी कि शराब पर अब 75 प्रतिशत के बदले 5 प्रतिशत की दर से वैट की वसूली होगी. उन्होंने इस बात की भी घोषणा की थी कि शराब पर वैट दर कम कर देने से राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी. मंत्री द्वारा की गयी इस घोषणा के मद्देनजर सरकार शराब पर वैट की सीमा निर्धारित करने में अब तक सफल नहीं हो सकी है. सूत्रों के अनुसार शराब पर किस दर से वैट लगेगा इस मुद्दे पर एक-दो सप्ताह बाद अंतिम रूप से निर्णय लिए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.