Search

हाईकोर्ट में हाजिर हुए BAU के VC, कोर्ट ने कहा- 6 माह में 4th ग्रेड कर्मियों को नियमित करें

Ranchi : बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (BAU) के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का होगा नियमितकरण मामले में हाईकोर्ट के समक्ष BAU के VC ओंकार नाथ सिंह ने सशरीर हाज़िर हुए. वीसी ने हाजिर होकर कोर्ट से मोहलत मांगी. मामले की सुनावाई न्यायधीश राजेश कुमार की अदालत में हुई. अदालत ने 6 माह में सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के नियमितकरण करने का आदेश दिया. पिछली सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court )  ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Birsa Agriculture University) के वाइस चांसलर (vice chancellor) को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. अधिवक्ता ने बताया कि पूर्व में अदालत ने30 वर्षों से कार्यरत दैनिक भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर योजना बनाने के आदेश दिये थे. पढ़ें - 30">https://lagatar.in/amarnath-yatra-will-start-from-june-30-tight-security-arrangements-36-rescue-teams-deployed-at-20-places/">30

जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20 जगहों पर 36 रेस्क्यू टीमें तैनात इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-advocate-general-has-sought-time-to-reply-next-hearing-will-be-held-on-july-8/">रांची

हिंसा मामला : जवाब देने के लिए महाधिवक्ता ने मांगा समय, 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

अदालत ने राज्य सरकार से भी सहयोग लेने की नसीहत दी थी

इस मामले की सुनवाई के दौरान बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के तरफ एक ही जवाब दिये जाने से हाईकोर्ट काफी नाराज दिखा. अदालत ने राज्य सरकार से भी सहयोग लेने की नसीहत दी थी. वहीं राज्य सरकार ने कहा बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एक स्वायत्त संस्था है और ख़ुद से इस पर फ़ैसले ले सकती है. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-continues-in-maharashtra-sanjay-raut-is-ready-to-fight-on-the-road-to-save-the-government-after-meet-sharad-pawar-the-tone-has-changed/">महाराष्ट्र

में राजनीतिक संकट जारी, सरकार बचाने संजय राउत सड़क पर भी लड़ने को तैयार, शरद पवार से मिले, तो सुर बदल गये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp