Search

वेदांता के चैयरमेन ने 3 ईएसएल अधिकारियों को दिया अवार्ड

Bokaro : वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के 3 उच्च अधिकारियों को सर्वोच्च चैयरमेन अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड कंपनी अपने कर्मियों को अमूल्य योगदान देने के लिए देती है. वेदांता ईएसएल लिमिटेड वेदांता समूह की कंपनी है, जो प्रमुख स्टील उत्पादक है. इस अवसर पर वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता निरंतर स्टील उत्पाद में मजबूत होता जा रहा है और इसका पूरा श्रेय कंपनी के कर्मियों को जाता है. हमारे कर्मी पूरी क्षमता से काम करते है और दूसरे कर्मियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं.

वेदांता के लगातार मजबूत होने का श्रेय कर्मियों को

ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एनएल वट्टे ने कहा कि कर्मियों को अवार्ड उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है. ईएसएल सदैव अपने कर्मियों पर गर्व महसूस करती है. अवार्ड पाने वाले अधिकारियों के नाम रोहित कटियार (प्रभारी बफ-2 प्रक्रिया नियंत्रण, ईएसएल), नितेश निराला ( निदेशक, लोहा और इस्पात ईएसएल), आशीष रंजन (प्रमुख सीएसआर/पीआर, ईएसएल) है. यह भी पढ़ें : टी-20">https://lagatar.in/no-rules-defeated-in-the-opening-match-of-t20-cricket-tournament/">टी-20

क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नो रूल्स पराजित [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp