Search

वेदांता ESL तीरंदाजी अकादमी ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों व कोच को किया सम्मानित

Bokaro :   वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ने सम्मान समारोह आयोजित कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया. अकेले 15वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में अकादमी के खिलाड़ियों ने कई पदक अपने नाम किये. इस दौरान अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले सभी 50 बच्चों को नई यूनिफॉर्म, जूते और तीरंदाजी गियर की किट दी गयी. मौके पर ईएसएल के उप निदेशक दुर्गा प्रसन्ना पांडा, बोकारो जिला तीरंदाजी संघ की सचिव अंजला सिंह, स्थानीय प्रतिनिधि सरपंच रफीक आलम और पंचायत समिति सदस्य पशुपति महतो मौजूद रहे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-17-26.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित  चितरंजन टुडू को एक स्वर्ण पदक, बानी कुमारी और तन्नू कुमारी दो-दो स्वर्ण पदक मिले हैं. वहीं कृतिका कुमारी को लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए एक विशेष रिकर्व धनुष दिया गया. इसके अलावा सत्यमी कुमारी , सुहाना परवीन सहित अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-18-21.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कोच को भी दिया गया सम्मान खिलाड़ियों को सफलता की राह दिखाने वाले कोच को सम्मानित किया गया. इसमें बुदेश्वर मुर्मू (मुख्य कोच), संजू कुमारी (सहायक कोच) और एसपी घोष (शारीरिक कोच) शामिल हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-19-22.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> खेल बदल सकता है जीवन :  कुणाल दरिपा ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा कि खेल न सिर्फ व्यक्तित्व विकास में मदद करता है, बल्कि जीवन को भी दिशा देता है. यह समारोह युवा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मेहनत और समर्पण का सम्मान है. ईएसएल आगे भी ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-20-22.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 2020 से अब तक खिलाड़ियों ने जीते 190 से अधिक पदक  बता दें कि यह अकादमी साल 2020 में ईएसएल की सीएसआर पहल के तहत शुरू की गयी थी. सियालजोरी स्थित इस अकादमी में 9 से 21 वर्ष की उम्र के 50 बच्चों को तीरंदाजी की ट्रेनिंग देती है. 2020 से अब तक इस अकादमी के खिलाड़ी 190 से अधिक पदक जीत चुके हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-21-13.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रमुख इस्पात कंपनी है ईएसएल ईएसएल स्टील लिमिटेड एक प्रमुख इस्पात कंपनी है, जो 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाले एकीकृत स्टील प्लांट का संचालन करती है.  यह पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है. कंपनी पर्यावरण के प्रति जागरूकता और उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-22-10.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp