Search

जन सुरक्षा व समाज कल्याण के उद्देश्य में सफल रहा वेदांता ईएसएल

BOKARO:  वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने विगत वर्ष स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण और स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया. हमेशा की तरह ईएसएल की कोशिश अपने समाज और समुदाय को बेहतर बनाने की थी, जिसमें ईएसएल सफलतापूर्वक कार्य करता आया है.

   विगत वर्ष 3.6 लाख रिकॉर्ड टीकाकरण कर हासिल की सर्वोच्चता

ईएसएल के सीईओ, एन एल वट्टे ने कहा," ईएसएल का लक्ष्य सदैव अपने राज्य के लोगों के स्वास्थ, सुरक्षा और विकास के प्रति तत्पर रहना है. स्वास्थ्य के लिए ईएसएल पिछले एक वर्ष से बोकारो जिले में कोविड केयर फील्ड हॉस्पिटल का संचालन कर रहा है, जिससे बोकारो वासियों को कोरोना जैसी भीषण महामारी से बचाने और 3.6 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में सफल हुए हैं. ईएसएल 15-18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है. खेल के क्षेत्र में भी ईएसएल नेनए कीर्तिमान गढ़े हैं. हाल ही तीरंदाजी और बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिला प्रशासन के साथ मिलल कर अच्छा प्रोग्राम आयोजित किया.

  अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग, इंसीडेंट लर्निंग विकसित किया

ईएसएल कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के साथ ही सभी कर्मचारियों और व्यापारिक भागीदारियों को महामारी से बचाव के सारे निर्देश जारी कर दिए हैं. ईएसएल ने नये कर्मचारियों के लिए दो दिन की सुरक्षा ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी एवं घटनाओं से बचने के लिए अंग्रेजी और हिंदी में एनिमेटेड वीडियो आधारित इंसीडेंट लर्निंग विकसित किया.

पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया,  कई परियोजनाएं तत्पर

विगत माह पर्यावरण संरक्षण के लिए ईएसएल की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का भी आयोजन किया गया था ,जिसमें सबने मिल कर अक्षय ऊर्जा को अपनाने का प्रण लिया.सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति भी ईएसएल हमेशा तत्पर रहा है. समाज के लिए कई परियोजनाओं को भी ईएसएल द्वारा संचालित किया जा रहा है. आरोग्य परियोजना, प्रेरणा परियोजना, जीविका परियोजना, बाड़ी परियोजना, द्रोणाचार्य परियोजना, नंदघर आदि मुख्य हैं.

 27 गांवों में मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षित पेय जल उपलब्ध कराया

आरोग्य परियोजना के अंतर्गत 27 गांवों में मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं और हर साल 40000+ ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है. प्रेरणा परियोजना एक शिक्षा परियोजना है, जिसका उद्देश्य छात्र को गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा का अवसर प्रदान करना है. सीएसआर परिचालन क्षेत्र के 700 से अधिक बच्चों को लाभान्वित करते हुए 15 उपचारात्मक कोचिंग केंद्र चला रहे हैं. प्रेरणा केंद्र से 10 वीं में श्रेष्ठ आए बच्चों को ईएसएल के सीईओ, एन एल वट्टे द्वारा स्मार्ट फ़ोन और प्रशंसा पत्र दिया गया है. ईएसएल सीएसआर परिचालन क्षेत्र के 27 गांवों के 40000 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करा रही है

महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण का प्रयास, स्थायी आजीविका के उपाय

एक परियोजना जीविका महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण को सुनिश्चित करता है, इस परियोजना का  लाभ 1000 से अधिक महिलाओं को मिल रहा है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ईएसएल की बाड़ी परियोजना काफ़ी कारगर रही है. बाड़ी आदिवासी के लिए छोटे बाग आधारित विकास परियोजना है, जो बोकारो जिले के चास और चंदनकियारी प्रखंड के 8 गांवों के 200 आदिवासी किसानों की जरूरतों को पूरा कर रही है. यह परियोजना आदिवासी परिवारों को मिट्टी और जल प्रबंधन, बाग विकास, अंतर फसल के माध्यम से स्थायी आजीविका प्रदान करती है और इस परियोजना के तहत 200 एकड़ भूमि में 25000 से अधिक वृक्षारोपण किया जा चुका है. द्रोणाचार्य परियोजना में 4 विभिन्न श्रेणियों के कुल 50 तीरंदाज हैं. तीरंदाजी के क्षेत्र में झारखंड की समृद्ध विरासत है.

 तीरंदाजी अकादमी विकसित, अन्य खेलों को भी दिया जा रहा प्रोत्साहन

2020-21 में अत्याधुनिक- वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी विकसित किया गया है. हमारे छात्रों ने जिले में 33 पदक और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 8 पदक जीते हैं. छात्र गुलशन कुमार का भी नेशनल के लिए चयन हो गया है दूसरी ओर ईएसएल द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में भी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल एक बहु-व्यापार आवासीय प्रशिक्षण केंद्र है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को लघु अवधि के व्यावसायिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करना है. नंदघर वेदांता संसाधनों की एक प्रमुख परियोजना है. कुल 102 मौजूदा सरकारी आंगनबाड़ी संरचना को पहले ही नंदघर में परिवर्तित कर दिया गया है और बोकारो जिले के चास, चंदनक्यारी और नवाडीह ब्लॉक में मौजूद है, जिससे 3200+ महिलाएं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं.

    बोकारो जिला प्रशासन की पहल "सही भोजन, बेहतर जीवन " के साथ

बोकारो जिला प्रशासन के साथ मिल कर ईएसएल झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास के प्रति तत्पर रहा है. बोकारो जिला प्रशासन की पहल "सही भोजन, बेहतर जीवन " के साथ आयोजित 3 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी ईएसएल के स्मृति को सिंगल्स में प्रथम पुरस्कार के साथ स्मृति और साइका को डबल्स में दूसरा पुरस्कार से सम्मानित किया. ईएसएल अच्छी शिक्षा, पानी और अपने समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध था, है और हमेशा रहेगा. यह भी पढ़ें : शादी-समारोह,">https://lagatar.in/corona-again-disturbed-the-marriage-ceremony-religious-rituals/">शादी-समारोह,

धार्मिक अनुष्ठानों में फिर कोरोना ने डाला विघ्न [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp