बोकारो : वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल को 3.6 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण के लिए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया. इस नेक योगदान से बोकारो जिला आज टीकाकरण में झारखंड के शीर्ष 3 शहरों में से एक बन गया है. कोरोना महामारी से मानव की सुरक्षा के लिए नि:शुल्क और सुरक्षित टीकाकरण अभियान को चलाने और लोगों को जागरूक करने के लिए कुलदीप चौधरी (डीसी बोकारो), चन्दन कुमार झा (एसपी बोकारो), जय किशोर प्रसाद (डीडीसी बोकारो), अनिल कुमार सिंह (नगर आयुक्त बोकारो), दिलीप प्रताप सिंह शेखावत (एसडीओ चास) और बोकारो न्यायपालिका सहित प्रशासन के प्रतिष्ठित सदस्यों की उपस्थिति में वेदांता ईएसएल को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ, एनएल वट्टे ने कहा "मुझे यह बताते हुए खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि वेदांता ईएसएल कोविड केयर फील्ड अस्पताल के जरिए और जिला प्रशासन के सहयोग से ईएसएल ने अबतक झारखंड में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया है. 13 नवंबर 2021 को `आजादी का अमृत महोत्सव` मनाने के अवसर पर ईएसएल द्वारा की गयी कोविड देखभाल और सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल के अथक प्रयासों की सराहना की गई. उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईएसएल अपने राज्य निर्माण की यात्रा को दृढ़ता के साथ ऐसे ही जारी रखेगा. अब वेदांता ईएसएल का लक्ष्य बोकारो के 15 लाख 85 हजार अन्य लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है, जिनमें 05-17 वर्ष की आयु वर्ग के लोग भी शामिल होंगे. वेदांता अपने प्रत्येक कर्मचारी, समुदाय और व्यावसायिक भागीदार के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है. जिसे मजबूती देते हुए ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने सभी भागीदारियों को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं. यह भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/coal-laden-bike-fell-in-drain-youth-died/">कोयला
लदी बाइक नाले में गिरी, युवक की मौत [wpse_comments_template]
वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल सम्मानित

Leave a Comment