Search

डीएवी ललपनिया के वैदिक श्रेयस का इंडिया टैलेंट फाइट सीजन-2 में हुआ चयन

Bermo :  डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के आठवीं कक्षा का छात्र वैदिक श्रेयस का इंडिया">https://www.eventyas.com/XX/Unknown/2200669773526369/India%27s-Talent-Fight">इंडिया

टैलेंट फाइट सीजन-2 में चयन हुआ है. वैदिक श्रेयस  ने ललपनिया का नाम रोशन किया है. वैदिक श्रेयस ने कई चरणों की कठिन प्रतियोगिता में आगे बढ़ते हुए टेलीविजन राउंड में अपनी जगह बना ली.

डीएवी ललपनिया के चार विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा

पहले राउंड में डीएवी ललपनिया के चार विद्यार्थियों का चयन हुआ था. लेकिन दूसरे राउंड में तीन विद्यार्थी एलिमिनेट हो गये. वैदिक ने अपना जलवा बरकरार रखा. देश के एक सौ छात्र में से वैदिक का चयन हुआ है.

वैदिक ने सफलता का श्रेय पिता और संगीत शिक्षक को दिया

वैदिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता आशीष कुमार शर्मा और विद्यालय के संगीत शिक्षक रोहित कुमार पाठक को दिया. वैदिक ने कहा कि उसके पिता ने उसे संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद की. उसके पिता के कारण वो उत्तराखंड जाकर प्रतियोगिता के अगले चरण में भाग ले पाया.

इसे भी पढ़े -एफएमसीजी">https://lagatar.in/do-not-become-government-salesmen-of-fmcg-companies-dc-sir/53475/">एफएमसीजी

कंपनियों के सरकारी सेल्समैन मत बनिए डीसी साहब!

डीएवी ललपनिया की प्राचार्या ने वैदिक दी बधाई

विद्यालय की प्राचार्या उषा रॉय ने वैदिक श्रेयस को सफलता की बधाई दी. प्राचार्या ने उसे भारत के बाल कलाकार के रूप में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. प्राचार्य के अलावा विद्यालय के प्रभारी राम निवास रॉय, संदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद, बैजनाथ साव ने भी वैदिक को बधाई और शुभकामना दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp