Search

रांची बंद का असर: सब्जियों के दाम में 30% तक बढ़ोतरी, बहुबाजार में विक्रेताओं की संख्या घटी

Ranchi: रांची बंद के कारण शहर के बहुबाजार व मोरहाबादी में व्यापार प्रभावित हुआ. खासकर बुधवार और शनिवार को लगने वाले बहुबाजार सब्जी बाजार पर इसका सीधा असर देखने को मिला. बंद के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में सब्जी विक्रेताओं की संख्या कम रही. जिससे आपूर्ति बाधित हुई और कीमतों में करीब 30% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसमें टमाटर-20 रुपया केजी, भिंडी-40, पालक-30, गाजर-30, फूलगोभी-20, बांधा गोभी-30, आलु-25, पुराना आलु-20, कटहल-50, नेनुआ 50, करैला-60, कद्दू-30, प्याज-30, लहसुन-40 पाव, सोटी-10, परवल-15 पाव, खीरा-30, बीन-40, बैगन-20, पालक साग-40, सफेद आलु-20, गंधारी साग-40, परवल-50, मिर्चा-20 पाव, शिमला मिर्च-20 पाव, मूली-40 रुपया केजी बाजार में बिका. व्यापारियों ने कहा कि रांची बंद के कारण सब्जी गांव से कम पहुंचा. इसके अलावा सब्जी विक्रेता भी शहर में दुकान नहीं लगाए. इसे भी पढ़ें – नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-devendra-fadnaviss-attitude-is-harsh-said-properties-of-rioters-will-be-confiscated-bulldozer-will-be-used/">नागपुर

हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp