Jharia : झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित डीडी बिल्डिंग में सब्जी विक्रेता सूरज साव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव बुधवार की सूबह कमरे में पंखा के सहारे फंदे से लटका मिला. सूरज साव स्टील गेट में थोक सब्जी कारोबारी की दुकान पर सब्जी बेचने का काम करता था. उसके पुत्र शुभम साव ने बताया कि पिता अक्सर शराब का सेवन करते थे. उसकी मम्मी नानी घर गई हुई थी. बुधवार की सुबह करीब 9 बजे उसने जब पिता के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. उसे लगा कि वो सो रहे हैं. जिसके बाद वह अपने काम पर चला गया. कुछ घंटे बाद पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. वह तुरंत भागा-भाग घर पहुंचा, तो देखा कि पिता फंदे से झूल रहे हैं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था.
यह भी पढ़ें : बिहार से चलने वाली 13 ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट बदले