ई-वे बिल की नई व्यवस्था से भी परेशानी
आमसभा में अध्यक्ष एसबी सिंह ने कहा कि एक तरफ जीएसटी के ई-वे बिल की नई व्यवस्था ने व्यवसायियों की परेशानी बढ़ा रखी है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम उत्पादों के दाम लगातार बढ़ रहे है. परिवहन व्यवसायी कैसे अपना व्यापार को जारी रखेंगे, यह हर रोज बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इसके लिए हमें आवाज उठानी ही पड़ेगी, नहीं तो इसका खामियाजा हमें ही उठाना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/central-tax-on-petrol-increased-3-47-times-in-modi-government-only-1-81-times-of-state/27568/">मोदीसरकार में पेट्रोल पर केंद्र टैक्स बढ़ा 3.47 गुणा, राज्य का सिर्फ 1.81 गुणा
पेट्रोल और डीजल के मुद्दे पर 26 फरवरी को हड़ताल
जीएसटी, ई-वे बिल की नई व्यवस्था, डीजल तेल के दाम में हो रही वृद्धि के विरोध में व्यवसायियों ने 26 फरवरी 2021 को अपना कार्यालय बंद रखेंगे. इस दिन पूरी तरह से माल की बुकिंग और डिलीवरी का कार्य बंद रहेगा. ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान कर रहा है. इसका समर्थन आरजीटीए कर रहा है. आज की बैठक में नीरज ग्रोवर, पवन शर्मा, रवींद्र दुबे, प्रभाकर सिंह, सुनील सिंह चौहान, रनजीत तिवारी, सजंय जैन, राजकिशोर सिंह, आर डी यादव, सुनील माथुर, उदित नारायण सिंह, महेंद्र कुशवाहा और अन्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-death-warrant-for-central-government-new-agricultural-law-farmers/27564/">रामगढ़:केंद्र सरकार के नये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट -बादल पत्रलेख

Leave a Comment