Search

कोलेबिरा में चला वाहन जांच अभियान, कटा चालान

Simdega: कोलेबिरा थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस अवर निरीक्षक अंजन मंडल के नेतृत्व में लचरागढ प्रिंस चौक के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसें और हेलमेट जांच किया गया. इस दौरान पुख्ता कागजान नहीं रखने वालों का चालान काटा गया. पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई की अपनी गाड़ियों के कागजात दुरुस्त रखें और चालान से बचें. इसे भी पढ़ें- धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-speeding-car-collided-with-tanker-2-killed-family-returning-after-picnic/">धनबादः

टैंकर की चपेट में आई कार, 2 की मौत, पिकनिक मना कर लौट रहा था परिवार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp