Search

लातेहार में वाहन जांच अभियान, डीटीओ ने 33 गाड़ियों से वसूला 55 हजार रुपये जुर्माना

Latehar : लातेहार डीटीओ उमेश मंडल ने शहर में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से दो पहिया वाहनों की सघन जांच की. नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गयी. डीटीओ ने बताया कि अभियान में कुल 78 वाहनों की जांच की गयी. नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर 33 चालकों का चालान काटकर कुल 55,500 रुपये जुर्माना वसूला गया.


डीटीओ ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट  का प्रयोग जरूर करें. क्योंकि दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें हेलमेट नहीं लगाने की वजह से होती हैं. उन्होने नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी. कहा कि नाबालिग के वाहन चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना वसूला जायेगा. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो. तनवीर समेत परिवहन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp