DHANBAD : धनबाद के कतरास में सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. कतरास थाना अंतर्गत मेहताडीह के समीप वाहन ने महिला को कुचल डाला. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. महिला की पहचान महताडीह के ही अरविंद शर्मा की पत्नी 54 वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि महिला सुबह शौच के लिए निकली थी. तभी किसी वाहन ने उसे रौंद डाला. शव की स्थिति देखने से लगता है कि किसी भारी वाहन से यह घटना हुई है. मौके पर कतरास पुलिस पहुंची और छानबीन की . इस घटना से परिजनों में आक्रोश देखा गया. उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी से बातचीत की है और आश्रितों को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-57-thousand-looted-from-the-customer-service-center-operator-of-the-bank/">निरसा
: बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 57 हजार की लूट [wpse_comments_template]
धनबाद के कतरास में वाहन ने महिला को कुचला

Leave a Comment