धनबाद : कोयलांचल में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के खतरे को देखते हुए आईआईटी आइएसएम ने व्हीकल फ्री डे की शुरुआत की. इस नए नियम के तहत आईआईटी कैंपस में महीने के दो दिन डीजल और पेट्रोल वाहन का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक वाहन और साइकिल के प्रवेश की छूट रहेगी. पाबंदी हर माह पहले और अंतिम मंगलवार को लागू रहेगी. संस्थान के पर्यावरण एवं तकनीकी विभाग के सहायक प्रोफेसर सुरेश पांडियन ने बताया कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है. फ्री व्हीकल डे के दौरान देखा जाएगा कि वाहनों के नहीं चलने से परिसर की हवा में पीएम 10, पीएम 2.5 और कार्बन का स्तर में कितना बदलाव आता है. यदि नतीजे उत्साहवर्धक रहे तो महीने में 3 या 4 दिन फ्री व्हीकल डे घोषित किया जा सकता है. ज्ञात हो कि धनबाद देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल है. इसकी रोकथाम के लिये जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी अभी तक सिर्फ घोषणाएं ही करते आए हैं. आईआईटी के इस प्रयोग से शहर के आम लोगों के साथ अधिकारियों को भी नई सीख मिलेगी. यह भी पढ़ें : सीएसआईआर">https://lagatar.in/csir-to-celebrate-platinum-jubilee-on-november-17/">सीएसआईआर
17 नवंबर को मनाएगा प्लैटिनम जयंती [wpse_comments_template]
प्रदूषण से बचने के लिए व्हीकल फ्री डे की शुरुआत

Leave a Comment