Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अभियान के तहत पुलिस दल ने जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं कुचाई थाना क्षेत्र में सक्रिय दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कुल 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार एवं चार को निरुद्ध करते हुए चोरी के कुल 17 मोटरसाइकिल एवं एक पिकअप वाहन बरामद किया है. इसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
आदित्यपुर से 7 बाइक व पिकअप वैन बरामद
गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने दो युवकों को काला रंग के बिना नंबर का हिरो होंडा स्पेलेंडर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा था. जांच के दौरान बाइक चोरी की पाई गई. पकड़ाए युवक सुजीत दास उर्फ मोटा दास और लव मांझी उर्फ रेपो ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि एक गिरोह के साथ मिलकर बाइक चोरी करते हैं. इसके बाद दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का अन्य सात बाइक और एक पिकअप वाहन बरामद किया. वहीं पुलिस दल ने गिरोह के छह अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया.
आठ अपराधकर्मी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधकर्मियों में पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के छोटा तेलाई झोर के रहने वाले सुजीत दास उर्फ मोटा दास, अजीत दास उर्फ छोटा दास, आदित्यपुर थाना के बोलाईडभ्ह के रहने वाले लव मांझी उर्फ रेपो, मोतिनगर के रहने वाले भीम यादव उर्फ प्रिंस, शांतिनगर, गम्हरिया के रहने वाले रासु गोराई, विलियम कुमार कर व शिवा दास और कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा विडियो कॉलोनी के रहने वाले तरुण यादव उर्फ राधे शामिल है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर गम्हरिया, नियर टीचर ट्रैनिंग से गिरफ्तार शिवा दास मूल रूप से ईचागढ़ थाना क्षेत्र के घाटिया के रहने वाला है.
कुचाई से निरूद्ध किए गए चार नाबालिग
कुचाई थाना क्षेत्र के पागारडीह के रहने वाले संजीव सोय ने थाना में मोटरसाइकिल चोरी होने का लिखित आवेदन दिया था. अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए मोटर साइकिल की बरामदगी के लिए पुलिस का विशेष टीम गुप्त सूचना के आधार पर गोपीडीह चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ छह व्यक्तियों को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए सभी छह व्यक्तियों ने दोनों मोटरसाइकिल के अलावा अन्य सात मोटरसाइकिल चोरी कर छुपाकर रखने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने छह में से दो व्यक्ति को गिरफ्तार एवं अन्य चार को निरुद्ध किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर अन्य सात मोटरसाइकिलों को टोकलो थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के सनाईकुटी के रहने वाले अमित कुम्भकार और केनके के रहने वाले उदय सामड़ को गिरफ्तार करने के साथ चार नाबालिगों को निरुद्ध किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment