कतरास : धनबाद जिले के दो थाना क्षेत्रों से 20 नवंबर को दो बाइक चोरी हुई. पहली घटना में सोनारडीह निवासी अशोक कुमार सिंह की बाइक संख्या JH10L 2426 उनके घर के पास से चोर उड़ ले गए. दूसरी चोरी धनबाद के एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल में हुई. अपने मरीज को खाना पहुंचाने के लिए गए सतीश कुमार साव की बाइक संख्या JH10BJ 3013 चोरी हो गई. एसएनएमएमसीएच में तैनात पुलिस कर्मी से जब शिकायत की गई तो पुलिस कर्मी ने शिकायतकर्ता पर ही आरोप लगा दिया कि तुमने खुद ही अपनी बाइक चोरी कराई है. धर्माबांध ओपी प्रभारी ने भी एफ आई आर दर्ज करने में आनाकानी की. गाड़ी के मालिक द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से ओपी प्रभारी की शिकायत करने पर आवेदन लिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/passengers-created-ruckus-at-dhanbad-railway-station/">धनबाद
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने काटा बवाल [wpse_comments_template]
धनबाद में वाहन चोर गिरोह फिर हुआ सक्रिय

Leave a Comment